Friday, August 17, 2018

Thyroid Treatment Health Tips in Hindi - थाइरोइड का इलाज - Thyroid Home Remedy

Thyroid Treatment Health Tips in Hindi - थाइरोइड का इलाज - Thyroid Home Remedy आज मैं आपको एक
डबल बेनिफिट वाला घरेलू नुस्खा बता रहा हूं जो थायराइड को ठीक करने के साथ-साथ
उसके साथ बढ़े हुए पेट को भी कम कर देगा थाइरोइड के लिए घरेलू दवा बनाने के लिए आपको चाहिए मेथी
अजवाइन और दालचीनी इन तीनों चीजों को 25-25 ग्राम लेकर मिक्सी में पीस कर इनका पाउडर बना लेना है
Thyroid Treatment Health Tips in Hindi

ये भी देखिये :- आँखों के काले घेरे / डार्क सर्कल्स क्योँ होते हैं ? डार्क सर्कल्स का ठीक इलाज


इसे एयरटाइट जान में भरकर रख लीजिए इस तरह से आप के थर्ड की 15 दिन की दवा बनकर तैयार हो जाएगी
आपको एक कप हल्का गर्म पानी लेकर उसमें एक चम्मच पाउडर की मिला लेनी है इसे दिन में खाना खाने के
आधे घंटे पहले पीना है रोजाना इस पाउडर को लेने से धीमी पड़ी हुई थायराइड ग्लैंड एक्टिव होने लगती है
और हाइपर थायराइड की प्रॉब्लम तेजी से ठीक होने लगती है इसमें उसके का दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है

Thyroid Treatment Health Tips in Hindi - थाइरोइड का इलाज - Thyroid Home Remedy


कि जैसे-जैसे थायराइड की प्रॉब्लम ठीक होती जाती है इसके कारण बढ़ा हुआ वजन भी तेजी से कम होने लगता है
क्योंकि इसमें मौजूद मेथी अजवाइन और दालचीनी तीनों ही वजन कम करने के लिए बेहतरीन दवा है इस तरह के लिए
फार्मूला से ही मिल जाएगा ध्यान रखें कि सोयाबीन और सोयाबीन से बनी चीजों सोयाबीन का तेल का यूज़ नहीं करना
चाहिए फूल गोभी पत्ता गोभी ब्रोकली सरसों भी नहीं खाने चाहिए



ये भी देखिये :- Correct Usage Of Minoxidil In HINDI - बाल उगाने की दवाई (Minoxidil) के फ़ायदे और नुक़सान


चीनी और मीठी चीज में कम से कम खानी चाहिएनारियल का तेल या सरसों का तेल खाने में काम में लेना चाहिए अंकुरित
अनाज खाने चाहिए और boil फूड खाना
बहुत अच्छा रहता है उसका यूज़ कीजिए और खाने-पीने में चेंजेस कीजिए और थोड़े और बड़े हुए वजन दोनों से एक साथ
छुटकारा पाइए ये पोस्ट कैसी लगी बताइये !!

0 comments: