Thursday, August 16, 2018

Correct Usage of Minoxidil In HINDI - बाल उगाने की दवाई (Minoxidil) के फ़ायदे और नुक़सान


Correct Usage of Minoxidil In HINDI - नमस्ते दोस्तों आज हम मिनोक्सिडिल दवाई के बारे में बात करेंगे
यह बाल उगाने की एक बहुत ही पॉपुलर दवाई है जैसे ही लोगों के बाल झड़ने शुरू होते हैं वह केमिस्ट के पास जाते हैं
और बाल उगाने की दवाई मांगते हैं
Correct Usage of Minoxidil
Correct Usage of Minoxidil

केमिस्ट उन्हें मिनोक्सिडिल दे देता है और वह मिनोक्सिडिल को लगाकर और बाल उगाने की सोचने लगते हैं हालांकि
बाल झड़ने की बहुत और कारण हो सकते हैं जैसे आपके किसी तेल शैंपू हेयर डाई यह हेयर जेल से आपको एलर्जी
हो गई और उसके कारण बाल झड़ने लगे कोई बुखार जैसे वायरल फीवर और टाइफाइड आदि के बाद भी बाल बहुत
तेजी से झड़ने लगते हैं

Correct Usage of Minoxidil In HINDI - बाल उगाने की दवाई (Minoxidil) के फ़ायदे और नुक़सान


सिर में बैक्टीरियल या फंगल इंफेक्शन हार्मोन इंबैलेंस जैसे थायराइड हार्मोन की कमी खून की कमी बॉडी में वाइट मैंस
और मिनरल्स की कमी यह बहुत सारे कारण है जिसके कारण बाल झड़ने लगते हैं लेकिन यदि आप इन कारणों का
इलाज ना करते हुए सीधे मिनोक्सिडिल अपने सिर में लगाने लगेंगे तो जैसे ही दवाई बंद करेंगे आपके बाल झड़ना फिर
शुरू हो जाएंगे तो आइए मैं आपको आज मिनोक्सिडिल के बारे में जानकारी देती हूं

जो कि बाल उगाने के लिए बहुत ही पॉपुलर दवाई है मिनोक्सिडिल रोग इन 1 देशों ढाई लीटर है यानी यह दवाई खून
की नसों को खोल देती है जिससे स्किन में खून का बहाव बढ़ जाता है यह दवाई ओरिजिनल हाई ब्लड प्रेशर के लिए
बनी थी और जब यह हमारे शरीर के अंदर जाती है त्वचा इसको सोती है हमारे खून में जाती है तो इसका हमारी बॉडी
पर ब्लड प्रेशर लो करने के जैसा भी इफ़ेक्ट होता है मिनोक्सिडिल का उपयोग हर तरह के गंजेपन और और एलोपेशिया
एरियाटा जिसमें बाल गोलाकार में गिर जाते हैं किया जाता है और पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए किया जाता है यह
दवाई अल्कोहल बेस्ट है इसलिए कई लोगों को इससे सिर में खुजली चलने लगती है और उनके बाल भी सूखने लगते हैं
लेकिन आजकल मिनोक्सिडिल उसके रूप में भी मार्केट में मिलती है उसका मतलब होता है

Correct Usage of Minoxidil In HINDI - बाल उगाने की दवाई (Minoxidil) के फ़ायदे और नुक़सान


फुल फॉर्म के आकार में भी मार्केट में मिलती है फोन लगाने से खुजली नहीं चलती और बाल भी कम सूतक से दिल की
दवाई लोशन और टैबलेट दोनों के रूप में आती है लेकिन ज्यादा उपयोग इसका लोशन के रूप में ही होता है जब भी
यह दवाई शुरू करते हैं तब बिना रुके कम से कम 6 महीने तक इसका इस्तेमाल करना ही चाहिए क्योंकि पहले एक
या दो महीने तक बाल गिरते रहते हैं उसके बाद बाल गिरना बंद होते हैं और 6 महीने तक नए बाल आना शुरू हो जाते हैं


इसलिए पहले एक 2 महीने में जब बालवीर ही रहे हैं तभी घबराकर कई लोग ट्रीटमेंट बंद कर देते हैं यह नहीं करना
चाहिए 6 महीने के बाद ही इसका पूरा असर दिखना शुरु होता है और 92% में प्रतिशत लोगों को 1 साल लगातार यूज
करने से फायदा हो जाता है कई लोग इस दवाई को 10 से 15 साल तक भी इस्तेमाल करते हैं और उनके बाल रहते हैं
और उसका कोई एडवर्स इफेक्ट भी उनपर नहीं होता ये पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरुर बताइये जादा जानकारी के
लिए डॉक्टर के पास जाइये !!

7 दिन के अंदर अपने शरीर का 7 किलो वजन कम करने का नुस्खा

0 comments: