Friday, August 17, 2018

आँखों के काले घेरे / डार्क सर्कल्स क्योँ होते हैं ? डार्क सर्कल्स का ठीक इलाज


आँखों के काले घेरे / डार्क सर्कल्स क्योँ होते हैं ? डार्क सर्कल्स का ठीक इलाज - नमस्ते दोस्तों आज हम बात करेंगे
आंखों के आसपास होने वाले काले घेरों या जिन्हें हम डार्क सर्कल्स कहते हैं
उनके इलाज के बारे में डार्क सर्कल्स में आंखों के आसपास की त्वचा का रंग चेहरे की त्वचा के रंग से ज्यादा काला
हो जाता है आँखों के काले घेरे / डार्क सर्कल्स क्योँ होते हैं ? डार्क सर्कल्स का ठीक इलाज
aankon ke kale ghere kaise hataye


और हमारा चेहरा इस कारण से खराब दिखने लगता है यह कोई बीमारी नहीं है लेकिन यह एक लक्षण है
कि हमारे शरीर में कहीं ना कहीं कोई गड़बड़ी चल रही है हमारी आंखों के आसपास की त्वचा हमारे चेहरे की त्वचा
से पथरी होती है उसमें तेल और पसीने की ग्रंथियां भी कम होती हैं इसलिए आंख के आसपास की त्वचा सुखी रहती है
और उसमें क्षति भी जल्दी पहुंचती है आंखों के आसपास होने वाले काले घेरों के कई कारण होते हैं इसलिए जब हम
इसका इलाज शुरू करते हैं तो हमें ध्यान देना है कि उपरी इलाज के साथ साथ हमारे शरीर के अंदर जो कमी है जिसकी
वजह से यह डार्क सर्कल्स बन रहे हैं उसका भी हम सात सात इलाज करें पहले मैं आपको बताती हूं कि डार्क सर्कल्स
होने के क्या क्या कारण हो सकते हैं सबसे पहले सूरज की रोशनी से आंखों के आसपास की त्वचा का जल जाना यह
सबसे ज्यादा लोगों को होता है क्योंकि हम धूप में बाहर निकलते समय यह नहीं सोचते हैं कि हमें अपनी त्वचा को धूप
से जलने से बचाना है चेहरे पर लगाने वाली क्रीम लोशन और आंखों के आसपास लगाने वाले मेकअप से भी अक्सर
लोगों को एलर्जी हो जाती खास करके क्रीम और लोशन और मेकअप है जिसमें बहुत खुशबू और रंग होता है इसके
कारण त्वचा में खुजली चलती है और बार बार जाने से त्वचा काली पड़ जाती है हवा में गंदगी धूल मिट्टी पेट्रोल और
तेल का दिन से लगातार रोज रोज हमारे चेहरे पर लगाने से त्वचा काली पड़ जाती है शरीर में पानी की कमी होने से
आंखों के आसपास की त्वचा सूखने लगती है और काली दिखने लगती है


7 दिन के अंदर अपने शरीर का 7 किलो वजन कम करने का नुस्खा

आँखों के काले घेरे / डार्क सर्कल्स क्योँ होते हैं ? डार्क सर्कल्स का ठीक इलाज


शरीर में पौष्टिक आहार की कमी से और खून की कमी के कारण अक्सर लोगों की आंखों के आसपास काले घेरे बन जाते
हैं थकावट नींद पूरी नहीं होना ज्यादा
शराब पीना कॉफी पीना और सिगरेट पीना इन सब कारणों से आंखों के आसपास काले घेरे बन जाते हैं काले घेरों का
इलाज तभी हो सकता है जब हम इलाज के साथ साथ उन चीजों का भी इलाज करें जिनके कारण काले घेरे बन रहे हैं
सिर्फ थोड़ा फायदा जरुर होगा लेकिन जैसे ही आपको इलाज बंद करोगे आपकी समस्या वापस उभर कर आ जाएगी
इसलिए और अंदरूनी दोनों साथ-साथ शुरू करना चाहिए सबसे पहले अपनी आंखों को सूरज के किरणों से बचाएं दिन
के समय बाहर निकलने के पहले अपनी आंखों के आसपास 20spf लगाएं काला चश्मा पहने यह ना सिर्फ आपकी
आंखों को सूरज की किरणों से जलने से बचाता है लेकिन यह हवा में धूल मिट्टी गंदगी और वैसे भी आपकी आंखों
को बचाता है अपने चेहरे और आंखों के आसपास खुशबू और रंग वाले क्रीम लोशन और मेकअप का इस्तेमाल
कम से कम करें पानी अच्छी तरह से पीटा कि आपकी त्वचा सूखने ना पाए अच्छा खाना पीना हमारी त्वचा के लिए
ही नहीं बल्कि पूरे शरीर के लिए लाभदायक होता है
aankon ke kale ghere kaise hataye


देखिये :- बाल उगाने की दवाई




आप अपनी त्वचा से महंगी और अच्छी से अच्छी क्रीम या दवाइयां लगा ले लेकिन यदि आप अपने शरीर को पौष्टिक आहार
नहीं देंगे तो आपकी समस्या का समाधान कभी हो ही नहीं सकता पोस्टिक आहार हमारे शरीर को हर तरह की बीमारियों
से लड़ने की ताकत देता है और हमारी ताकत सेहतमंद और चमकदार बनाता है और टमाटर सेब गाजर पालक अनार
के छिलके वाली दाल राजमा मछली
अंडे दूध मक्खन आदि में अच्छी मात्रा में पाया जाता है यदि आप इनको खाएंगे तो आपके शरीर को विटामिन ए की
मात्रा में मिलेगा इनवाइट की कमी को पूरा करने के लिए और लिवर ऑयल किस नाम की कैप्सूल भी केमिस्ट की दुकान
से लेकर रोज रात को खाना खाने के बाद एक कैप्सूल दो महीने तक ले सकते हैं लेकिन इससे ज्यादा दे नाले शाकाहारी
लोग इसे शायद ना लेना चाहिए क्योंकि यह मछली के लिवर से निकाले गए तेल से बनती हैं आप को नींबू संतरा के ले
बेर अमरूद जैसे फलों में काफी मात्रा में मिल जाता है आपको ये पोस्ट कैसी लगी बताइये !!

0 comments: